
नया साल : सुबह कम और शाम को बढ़ गया कोहरे का प्रकोप
पीलीभीत : नए साल में सर्दी का प्रकोप बना हुआ है। 2019 की पहली सुबह कोहरा कुछ कम था। लोगों को आसानी से सूर्यदेव की पहली किरण के दीदार हो गए। शाम को कोहरा और अधिक बढ़ गया। सड़क पर वाहनों की स्पीड पर विराम सा दिखा। 31 दिसंबर की रात पाला भी पड़ा था। किसान पाले को गेहू की बढ़वार के लिए अच्छा समझते हैं।
फोटो-सुखलाल वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें