प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 14 अगस्त को आयोजित किया जायेगा कैम्प
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के पत्र दिनांक 07.08.2019 के सन्दर्भ में सभी को सादर अवगत कराना है कि राइस मिल उद्योगों एवं अन्य उद्योगों से पर्यावरणीय अधिनियमों का अनुपालन एवं पर्यावरिणीय दृष्टिकोण से आवश्यक अनुमतियों की प्राप्ति हेतु उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कैम्प का आयोजन दिनांक 14.08.2019 को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, पीलीभीत में समय 11ः00 बजे किया जाएगा। कैम्प में क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात जितेन्द्र लाल, सहायक पर्यावरण अभियन्ता, सुनील कुमार, वैज्ञानिक सहायक तथा लक्ष्मी नारायण, प्रयोगशाला सहायक के द्वारा पर्यावरणीय अधिनियमों एवं आवश्यक अनुमतियों की प्राप्ति हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी।
अतः राइस मिल तथा ईट भट्टा एसोसिएशन व जनपद के सभी उद्यमी बन्धुओं एवं भावी उद्यमियों से अनुरोध है कि आयोजित कैम्प में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें