
ईशर अकादमी की छात्राओं ने बांधी सैनिकों की कलाई पर राखी
पूरनपुर। ईशर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के एक दल ने एसएसबी बेस कैंप ललौरीखेडा पहुँचकर सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधे व उनकी लंबी उम्र की कामना की।सैनिकों ने भी बदले में बहनों की रक्षा का वचन दिया।
रक्षा बन्धन के पूर्व दिवस पर विद्यालय की हेड गर्ल चाहतप्रीत कौर के अलावा रूपिन्दर कौर, पुनीत कौर, मीनाक्षी शर्मा, सिमरन कौर आदि छात्राओं ने बेस कैंप के प्रमुख सुनील रावत व वीरेन्द्र यादव, संजय सिंह, देवेन्द्र सिह आदि को राखी बांधी व मिठाई खिलाई । विद्यार्थियों ने सैनिकों से रक्षा,
प्रशिक्षण, दिनचर्या आदि के बारे में तमाम प्रश्न पूछे। जिनके उत्तर सैनिकों ने बखूबी दिए । विद्यालय की ओर से शिक्षक शोभित सक्सेना व शिक्षिका नीतू सिंह भी शामिल रहीं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें