आरएसआरडी स्कूल में बहनों ने भाइयों के बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

पूरनपुर। आज दिनांक 14 .08.2019 को स्थानीय विद्यालय रामस्वरूप रामदुलारी सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई में रक्षाबंधन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना के पश्चात हुआ विद्यालय की सभी बहनों ने सभी भाइयों की कलाई पर राखी

बांधकर उनकी सुखद दीर्घायु की कामना की वही भाइयों ने बहनों को मिठाई खिलाकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने मनभावन गीत गाये जिसके लिए सभी शिक्षकों एवं छात्रों में से सराहना की। विद्यालय की शिक्षिका संजीता सिंह ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आज के इस पुनीत पर्व पर अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए आपस में एक दूसरे के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहना चाहिए। इस अवसर पर


विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह जी ने राजा इंद्र की पत्नी इंद्राणी के दौरान उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी श्री विजय की कामना करने की कथा का प्रसंग सुनाया और

अंत में सभी को रक्षाबंधन की मंगल कामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मोहित अवस्थी, नितिन अग्रवाल, मनोज तिवारी, आशीष जोहरी, ज्योति गोस्वामी, आदि सभी समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
16:38