
बाजार से खरीददारी करके लौट रहे युवक पर बाघ का हमला, हुआ घायल, जिला अस्पताल रेफर
पीलीभीत। बाघ के हमले में युवक घायल हो गया।-माला रेंज के ग्राम महुआ में बाजार से रक्षाबंधन की खरीददारी कर साइकिल से वापस घर आते समय शाम करीब 7 बजे महुआ अजीतपुर पटपरा रोड पर पीपल के पास घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक युवक पर हमला कर दिया।
जिसमें युवक का मुंह हाथ पैर बुरी तरह घायल हो गए। साथियों के शोर शराबा करने पर बाघ खेतों में भाग गया। गंभीर रूप से घायल युवक लीलाधर उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र श्री कालीचरण को एंबुलेंस 108 से जिला चिकित्सालय भेजा गया। परिजनों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी है।
रिपोर्ट-राकेश बाबू
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें