
रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा आयोजित राधाकृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता में वैदेही, गार्गी व आर्यन प्रथम
पूरनपुर। रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा आर्य समाज मंदिर में श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा का आयोजन किया गया। इसमें वैदेही, गार्गी व आर्यन को प्रथम घोषित करके पुरस्कृत किया गया। अन्य बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम रोटरी
क्लब ग्रीन द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें नगर के 10 विद्यालयों के करीब 6 दर्जन बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने राधा कृष्ण रूप में सजकर मनमोहक दृश्य उत्पन्न कर दिया। निर्णायक मंडल की संगीता सिंघल, संगीता गुप्ता और वर्षारानी
द्वारा बच्चों की सजा देकर उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया। यह बच्चे एनसी केजी व प्रथम क्लास के थे। विजेताओं को रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, डॉ सुधाकर पांडेय, विनय गुप्ता, अमित, श्याम मनीष खंडेलवाल, संदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, मधुर हौंडा, अरविंद खंडेलवाल सहित रोट्रीयन व इनरव्हील की मोनिका हौंडा, पवन, मिताली, प्रीति गुप्ता, मधुरिमा आदि रहीं।
उक्त पदाधिकारियों द्वारा बच्चो को पुरस्कृत किया गया। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की नगर में काफी सराहना हुई। देखें पूरा विवरण-कौन किस स्थान पर रहा-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें