
पूरनपुर के संदीप का नया आइडिया-बहनों से भाइयों को रक्षाबंधन पर दिलवाए हेलमेट, कहा भाई का जीवन सुरक्षित हो तभी हैपी रहेगा त्योहार
पीलीभीत। पूरनपुर के गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने आज एक नया आईडिया पेश करते हुए बहनों के हाथों भाइयों को हेलमेट दिलवाए और बहनों ने भाइयों से वचन लिया कि वह हर रोज बाइक चलाते समय हेलमेट लगाएंगे। यह कार्यक्रम
पूरनपुर कोतवाली की घुंघचाई चौकी के सामने एनएच 730 ए पर आयोजित किया गया। वहां के उपनिरीक्षक व कांस्टेबल भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे। बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को रोककर उन्हें खुद संदीप खंडेलवाल ने ही हेलमेट दिए और बहनों के हाथों भाइयों के सिर पर हेलमेट सजवाया ।
बहनों ने भाइयों से कहा कि हेलमेट लगाया करो ताकि जीवन सुरक्षित रहे। इस मौके पर संदीप खंडेलवाल ने कहा कि अगर भाइयों का जीवन ही सुरक्षित नहीं होगा तो त्यौहार के कोई मायने नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब सड़क दुर्घटना में सिर में
चोट लगती है तो खून अधिक बढ़ जाने से व्यक्ति को बचाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हेलमेट लगा हो तो जान बच जाती है।
संदीप खंडेलवाल का यह प्रयास काफी सराहा गया। नीरज त्रिवेदी सहित कई स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें