♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सांड के दौड़ाने पर कुएं में गिरे 2 ग्रामीण, एक की मौत, दूसरा घायल

जोगराजपुर। सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम गढ़ा में सांड के हमले से डरकर 2 लोग कुएं में गिर गए। कुएं में मौजूद दलदल में फंसकर एक ग्रामीण की मौत हो गई और दूसरे का उपचार किया जा रहा है। ग्रामीण की मौत से कोहराम मच गया।
गढ़ा निवासी 65 वर्षीय लालाराम पुत्र मैकूलाल सुबह अपने गांव में अपने पुत्र के यहां दूध लेने के लिए लगभग 7:30 पर

मृतक

जा रहे थे कि उधर से सांड आ गया। इनको देख कर सांड हमलावर हो गया। यह पीछे हटते रहे पीछे कुए में जा गिरे। इनको गिरता देख कर रामनरेश भी इनको बचाने के लिए कुएं में घुस गए। वह भी दलदल में फंस गए। तीसरा व्यक्ति भी इन दोनों को बचाने के लिए कुएं में घुसा पर वह आधी दूर से ही वापस लौट आया और अंदर जाने का साहस नहीं जुटा सका। बाद में मोती राम रस्सी के सहारे कुएं में नीचे गए और बारी-बारी से दोनों को कुएं से बाहर निकाला तब तक लालाराम की मौत हो चुकी थी पर नरेश को उपचार के लिए 100 नंबर पर फोन लगाकर सूचना दी गई। डायल हंड्रेड द्वारा उनको पूरनपुर इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। इसकी सूचना मिलते ही थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लालाराम की शादी 45 वर्ष पूर्व इसी गांव में सुंदरलाल की पुत्री रामकली के साथ हुई थी। तब से यह ससुराल में ही रह रहे हैं। इनके चार पुत्री, 3 पुत्र रामपाल, प्रभुदयाल व कामता प्रसाद हैं। यह तीनों अपने पुराने मकान में अलग अलग रहते हैं। लालाराम अपनी पत्नी रामकली के साथ गांव के बाहर घर बना कर अलग रहते थे। इनके पुत्र पुत्रियो में सभी की शादी हो चुकी है। इनके पास लगभग 15 बीघा जमीन भी है। इस घटना की सूचना से गांव में कोहराम मच गया वहीं आवारा पशुओं के प्रति लोगों का गुस्सा भी देखते ही बन रहा था।

रिपोर्ट-राजू श्रीवास्तव

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000