
क्षेत्र पंचायत में प्रधानों के प्रस्ताव पर नहीं होते काम, विरोध में मीटिंग का बहिष्कार, धरने पर बैठे प्रधान, विधायक को सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर। क्षेत्र पंचायत में यूं तो बीडीसी व प्रधान दोनों सदस्य हैं परंतु पिछले 4 सालों से प्रधानों के एक भी प्रस्ताव पर कोई काम नहीं कराया गया। प्रधानों को मीटिंग में बुलाया तो जाता है लेकिन उनके प्रस्तावों को लेकर कूड़ेदान में डाल दिया जाता है। इस बात से खफा ग्राम प्रधानों ने आज क्षेत्र पंचायत की ब्लॉक सभागार में हो रही मीटिंग का बहिष्कार कर दिया और बाहर जाकर धरने पर बैठ गए। प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस बीच मीटिंग में पहुंचे
क्षेत्रीय भाजपा विधायक बाबूराम पासवान को ज्ञापन देकर क्षेत्र पंचायत के कार्य प्रधानों की संस्तुति पर 50 फ़ीसदी तक कराने की मांग उठाई। प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने बताया कि प्रधानों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने अगले महीने में दोबारा मीटिंग

कराने की तारीख तय की है। अगर प्रधानों के प्रस्तावों पर काम नहीं हुए तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। मीटिंग में प्रधान

संगठन के वीरेंद्र सिंह ध्रुव, मिलाप सिंह, वेद प्रकाश तिवारी,
प्रधान पति हाजी रियाजतनूर खान, राममूर्ति सिंह सहित कई गांव के प्रधान मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें