
बरेली में एलआईसी की स्वतंत्रता दिवस ट्राफी से सम्मानित हुए मुकेश सक्सेना
त
👉🏻वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के हाथों मिला सम्मान
👉🏻बरेली। एक बार फिर एल आई सी की मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस 2019 की ट्राफी बीसलपुर (पीलीभीत) के प्रथम शतकवीर अभिकर्ता मुकेश सक्सेना ने जीत ली है। श्री सक्सेना को मार्केटिंग मैनेजर श्री एसपी पंत,मैनेजर सीएलआई एके श्रीवास्तव की मौजूदगी में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक यंगजोर जी ने आज 17 अगस्त 2019 शनिवार को एजूकेटिव क्लब बरेली में आयोजित शानदार समारोह में सम्मानित किया। इस मंडलीय स्वतंत्रता दिवस ट्राफी 2019 के लिए 15 पालिसी या तीन लाख प्रमीयम का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें इन्होंने एक पालिसी में ही 305032 प्रीमियम सहित 318756 रूपये जमा कराकर कंप्टीशन में जीत दर्ज कराई। इस उपलब्धि के लिए विकास अभिकारी ओमप्रकाश और बीसलपुर शाखा के शाखा प्रबंधक उमेश चंद्र और पीलीभीत शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संजय सक्सेना ने बधाई दी है। विदित हो, कि पिछले वित्तीय वर्ष 2018-2019 में भी मुकेश सक्सेना शाखा के प्रथम शतकवीर अभिकर्ता बने थे। इस वर्ष ही एलआईसी की महत्वपूर्ण कंप्टीशन BDRT क्वालीफाई किया था। वित्तीय वर्ष 2017-2018 में भी शतकवीर रहे।यहां तक पिछले वर्ष भी मुकेश सक्सेना ने भी स्वतंत्रता दिवस ट्राफी 2018 भी जीती थी। समारोह में बरेली, पीलीभीत, हरदोई, बदायूं, शाहजहांपुर आदि जिलों की सभी एलआईसी शाखाओं से विजेता अभिकर्ता सीएलआई,और विकास अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। समारोह में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक यंगजोर जी ने बीमा व्यवसाय को बढ़ाने के सुलभ रास्ते दिखाएं। समारोह काफी प्रभावी और सफल रहा। दरअसल यह सम्मान समारोह 15 अगस्त को ही आयोजित होना था लेकिन रक्षाबंधन पर्व के कारण कार्यक्रम 17 अगस्त को आयोजित किया गया।
रिपोर्ट राजेंद्र वर्मा
[
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें