
बालिका सुरक्षा जागरूकता को दिए गए टिप्स, बताए हेल्पलाइन नम्बर
पीलीभीत। बरखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया मंडन में बाल शोषण एवं बालिका सुरक्षा जागरूकता के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच चर्चा परिचर्चा की गई । प्रधानाध्यापक सोनिल कुमार ने बच्चों को बाल शोषण जैसी गंभीर समस्या पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बाल शोषण पर लगाम लगाना बहुत ही जरूरी है। कुछ कुत्सित मानसिकता वाले लोग बच्चों के प्रति अमानवीय व्यवहार करते हैं जो कि अक्षम्य अपराध है।
शिक्षक उमेश गिरी व देव नारायण ने
बच्चों को गुड टच एवं बैड टच, बाल श्रम और शिक्षक विकास गंगावार ने बालिका सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सभी छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सहायता -100, चाइल्ड हेल्प लाइन -1098 , महिला हेल्पलाइन नम्बर -181, महिला पावर हेल्प लाइन- 1090 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक सोनिल कुमार ने कहा कि चुप्पी तोड़े खुल कर बोले। बच्चियों को अब उनके साथ हो रही घिनौनी हरकतों के विषय में अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। अगर उनके साथ कुछ भी घटित होता है तो 24 घंटे महिला हेल्पलाइन में उसके संबंध में अपनी शिकायत कर सकती हैं। बच्चों को बताया कि विषम परिस्थितियों में इन नंबरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इन नंबरों को अपने मित्रों एवं परिजनों को भी बताएं। ताकि जनमानस तक इनका प्रचार हो।
रिपोर्ट-अजय गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें