पूरनपुर के प्रतीक जायसवाल ने प्रथम प्रयास में पास की सीए की परीक्षा
पूरनपुर। मोहल्ला बमनपुरी में रहने वाले होनहार युवा प्रतीक जायसवाल ने आल इण्डिया आयोजित होने वाली सीए की परीक्षा में प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की । उनके पिता महेन्द्र जायसवाल एक व्यापारी है व माता चंचल जायसवाल एक ग्रहणी हैं । प्रतीक की प्रारंभिक शिक्षा नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में हुई तदोपरांत वह तैयारी करने के लिए लखनऊ चले
गए थे। उन्होनें पिछले 5 वर्ष से लगातार प्रतिदिन 12 से 14 घंटे कठिन परिश्रम करके यह परीक्षा पास की है । उन्होने इसका श्रेय अपने गुरजनों व माता पिता को देते हुए कहा कि परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नहीं है यदि आप पूर्ण लगन और ईमानदारी से अपना काम करते हैं तो सफलता प्राप्त करने में ज्यादा समय नहीं लगता ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें