
पूरनपुर के वार्ड 23 में सड़क पर भर रहा बरसाती पानी, जनता परेशान
पूरनपुर। नगरपालिका परिषद के वार्ड नंo 23 के आर्य समाज इंटर कॉलेज के पीछे बाली गली की सड़क के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। ज़रा सी वर्षा में इस सड़क पे इतना पानी भर जाता है कि घंटो पास नही होता है। इस कारण लोग कैद होकर रह जाते हैं। नगर पालिका परिषद में अनेकों बार की गई लिखित एवं मौखिक षिकायतों पर कभी कोई ध्यान नही दिया गया।