नए साल का जश्न मना रहे युवक की गोली मार कर हत्या, सनसनी
दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या
पीलीभीत: दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी मनाने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल से शराब की बोतल व पानी के गिलास बरामद हुए हैं। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद कॉलोनी निवासी लोकेश शर्मा 18 वर्ष पुत्र मायाराम मंगलवार को न्यू ईयर को लेकर काफी उत्साहित था। दोस्तों के साथ ही पार्टी सेलिब्रेट करने का प्लान भी बना लिया था। मंगलवार शाम 7 बजे से ही वह घर से गायब था। बीसलपुर के गांव चोसरा के पास ही स्थित पुलिया के पास दोस्तों के साथ पार्टी इंजॉय कर रहा था। तभी रंजिशन उसके माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रात भर जब लोकेश घर वापस नहीं लौटा तो उसके माता-पिता को उसकी चिंता हुई। खोजबीन के दौरान लोकेश का शव पुलिया के पास बरामद होने पर परिजनों के होश उड़ गए। बीसलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या को लेकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है। मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। बीसलपुर कोतवाल संजीव उपाध्याय ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। मौके पर शराब का पव्वा, बीयर की खाली बोतल, पकौड़ी आदि सामान मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।
घटना स्थल पर मिली पकौड़ी, शराब की बोतले व गिलास
लोकेश के माथे पर गोली मारकर हत्या की गई थी। घटनास्थल पर ही शराब की बोतल, बीयर की बोतल, पकौड़ी, नमकीन पाउच व 5 खाली गिलास पड़े थे। गिलासों के देख कर लग रहा था कि वहां पर आधा दर्जन लोगों की मौजूदगी में लोकेश की हत्या की गई है।
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की रही चर्चा
मृतक लोकेश नगर के ही एक कॉलेज का छात्र था। लोग बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व कॉलेज में ही छेड़खानी के दौरान लोकेश का विवाद हुआ था। कहीं उसी रंजिश के चलते तो प्री प्लैनिंग के तहत लोकेश की हत्या तो नहीं की गई यह भी चर्चा चल रही है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि अभी नही हुई है पर पुलिस हर पहलू पर जाँच कर रही है।
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें