♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कलीनगर तहसील में अनशन जारी, वही मनेगी जन्माष्टमी, प्रशासन जबरन हटाने के मूड में

बे वज़ह भारी पुलिस बल तैनात कर दहशत फैलाने का आरोप
90 वर्षीय लालता प्रसाद वर्मा ने किया आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान
पुलिस के दबाव में आन्दोलनकारियों को भयभीत कर चला वार्ता का दौर
जिला अधिकारी ने आन्दोलनकारी महिलाओं से वार्ता न करके किया अपमान

 

कलीनगर (पीलीभीत )। उत्तर प्रदेश प्रदेश के जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर प्रांगण में मनमानी, भ्रष्टाचार और भू-माफियाओं को संरक्षण दिये जाने के विरुद्ध भाकिमयू राष्ट्रवादी की महिलाओं द्वारा गत् 11जून से चलाये जा रहे आन्दोलन स्थल के सामने से निकले जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आन्दोलनकारी महिलाओं से बात करना भी उचित नहीं समझा 72 दिन से क्रमिक भूखहड़ताल पर बैठीं महिलाओं का इससे बड़ा अपमान और क्या होगा ? प्रशासन की हठधर्मिता को देखते हुए बरेली मण्डल अध्यक्ष चेतन्यदेव मिश्रा 19 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठ गये लेकिन जिला अधिकारी ने तहसील कलीनगर पहुँचने के बाद भी आन्दोलनकारियों से बात करने के बजाय भारी पुलिस बल बुलाकर भय व आतंक का माहौल पैदा कर दिया ऐसा लग रहा था कि आज हर कीमत पर माफियाओं व भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे आन्दोलनकारियों को बलपूर्वक खदेड़ दिया जाएगा तहसील दिवस के अवसर पर इतनी भारी संख्या में लोहे के हेल्मेट व बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुलिस बल को देखकर तहसील प्रांगण में सन्नाटा पसर गया और जो ग्रामीण अपनी फरियादें लेकर आये थे वह भी खौफज़दा होकर खिसक लिए तहसील के बाहर मौजूद लोग दबी जुबान में बातचीत कर रहे थे और किसी की समझ में यह नहीं आ रहा था कि आखिर इतना पुलिस बल किस लिए बुलाया गया है, इसके बाद भारी पुलिस के घेरे में जिला अधिकारी के निर्देश पर ADM अतुल सिंह, ASP रोहित मिश्रा, CDO रमेश चन्द्र, SDM कलीनगर, तहसीलदार कलीनगर व थाना माधोटांडा इंचार्ज के•के• तिवारी ने आन्दोलनकारियों से समझौता वार्ता शुरू की जो कई दौर में लगभग तीन घंटे तक चली तथा कई मुद्दों पर सहमति बनने के बाद अगले दिन सभी कुछ लिखित रूप से देने की बात तय हुई परन्तु अधिकारियों द्वारा किये गए सभी वायदे हवा हवाई साबित हुए और एक दिन के बजाय दो दिन का समय बीत जाने के बाद भी किसी तरह का कोई लिखित समझौता पत्र आन्दोलनकारियों को नहीं दिया गया और न ही किसी अधिकारी ने आन्दोलनकारियों से कोई संपर्क किया उधर आमरण अनशनकारी पं•चेतन्यदेव मिश्रा का आमरण अनशन का आज चौथा दिन है उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है, प्रशासन की हठधर्मिता तथा पं•चेतन्यदेव मिश्रा की निरंतर गिरती हालत को देखते हुए संगठन वरिष्ठ जुझारू नेता लगभग 90 वर्षीय लालता प्रसाद वर्मा ने आमरण अनशन की घोषणा करते हुए कहा कि यदि चौबीस घंटे के अन्दर प्रशासन ने सभी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह भी पं• चेतन्यदेव मिश्रा के साथ अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल पर बैठ जायेंगे अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन किये गए वायदे निभाने का प्रयास करेगा या फिर आन्दोलनकारियों को हटाने की कोई नई तरकीब का इस्तेमाल करेगा!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000