
विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई राधाकृष्ण रूपसज्जा, उतारी गई आरती
पूरनपुर। आज सरस्वती विद्या मंदिर कालेज पूरनपुर में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के पावन पर्व के पूर्व एनसी से कक्षा 8 तक के बच्चों को कृष्ण के रूप में एवं राधा के रूप में बनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ ल। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल मे पण्डित अनिल शास्त्री आदि रहे। 51 बालक एवं
बालिकाओं ने भगवान का रूप धारण किया। जिसमें सबसे श्रेष्ठ वंश शर्मा रहे। अंशु अग्निहोत्री की दिव्य छवि ने सबका मन मोह लिया। शगुन ने राधा का रूप लेकर सबको भक्ति मय कर दिया। सभी बच्चों को एक साथ एकत्र कर सभी छवियों की आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया। प्रधानाचार्य संजय मिश्र ने भगवान के स्वरूप में सभी की आरती पूजा की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें