
गजरौला के गांव से घर से कुत्ता उठा ले गया बाघ, दहशत, रेंजर पहुँचे, की जांच पड़ताल
गजरौला। थाना क्षेत्र सिरसा सरदहा सहराई गोटियां में शिवकुमार के घर में कल रात लगभग 11 वजे पालूत कुत्ता बंघा हुआ। उसे बाघ घर से उठा ले गया। पडोस मे परिवार वाले
छप्परपोश घर मे सो रहे थे। कल रात को शिवकुमार ने ग्राम प्रधान पति सोनू सरपंच को सूचना दी। सोनू सरपंच ने रेंजर को फोन से अवगत कराया। कल रात मे रेंजर राम जी फोर्स के साथ मय रिछोला चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र रात में मौके पर
पहुंचे। आज सुबह माला रेंज के रेंजर राम जी सिरसा सरदहा सहराई गोटियां मे पहुंचकर बाघ के पद चिन्ह देखे। घर से आधा किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में पालतू कुत्ता का शव मिला। अफसरों ने वहां से सबूत एकत्र किए।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें