ट्राली में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत भाई घायल
गजरौला : पूरनपुर पीलीभीत नेशनल हाईवे संख्या 730 पर खनौत पुल के पास अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर को मालिक मानसिंह ही चला रहा था।जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा भाई कुवरसेन ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था वह नीचे गिरकर घायल हो गया।
जरा चौकी इंचार्ज नरेशचंद ने अपनी सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया। ट्रैक्टर एक गुरुद्वारे में मिट्टी डालने में लगा था। मिट्टी ले जाते वक्त पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस की मौके पर मौत हो गई। मृतक
मानसिंह आयु 25 वर्ष पुत्र रामप्रसाद निवासी पिपरिया नवदिया थाना गजरौला का है। पत्नी महासवती, पुत्री वर्षा और पुत्र अवनीश का रो रोकर बुरा हाल है। खनन माफिया हादसे के बाद गायब हो गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें