
सोंधा में लगातार दूसरी बार टूटा बिजली का तार, हादसा टला
पूरनपुर। जर्जर बिजली लाईन और बिजली विभाग की लापरवाही से एक माह में एक बिजली का तार लगातार दूसरी बार आज फिर टूट गया। ये बिजली का तार गांव के अंदर का है । जहाँ दिन में उस गली में काफी चहल कदमी व आवागमन बना रहता है। पिछली वार जेई साहेब को फोन पे शिकायत करके काफी मुश्किलो से ये बिजली का तार जुड़वाया था। जो बिजली विभाग के कर्मचारी आते है वो खाना पूरी करके चले जाते है । वही पुराना बिजली का तार अपने पुराने जॉइंट से आज फिर टूट गया।गांव के लोगों में बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण काफी रोष है । गांव वालों का कहना है कि ये तार रात की जगह कही दिन में ये तार टूटा होता तो बड़ा हादसा होने से कोई नही बचा सकता था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें