अयोध्या में आज होगी पौराणिक तमसा नदी की खोदाई की शुरुआत
अयोध्या : पौराणिक तमसा नदी की खुदाई आज से शुरू होगी। अयोध्या डीएम डॉ अनिल कुमार हवन पूजन के बाद शुरुआत करेंगे। 155 किलोमीटर तमसा नदी का किया जाएगा जीर्णोद्धार। मवई ब्लाक के लखनीपुर में नदी का उद्गम स्थल है।यही से आज खुदाई की शुरुआत होगी। पहले दिन 1 हजार मजदूर और स्वयंसेवी काम करेंगे। समारोहपूर्वक होने जा रहे इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सौजन्य से-लोकेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें