ठाकुरद्वारा मंदिर से निकाली गई जन्माष्टमी शोभायात्रा, विधायक और पूर्व मंत्री सहित काफी लोग हुए शामिल
पूरनपुर। हर वर्ष की भांति जन्माष्टमी के अवसर पर श्री ठाकुरद्वारा मंदिर पूरनपुर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जिसमें विभिन्न झांकियों के दर्शन भक्तों ने किए।
अनेकों जगह पुष्प वर्षा के साथ इसका स्वागत किया गया।
सबसे आगे ढोल नगाड़े उसके पीछे भगवान का सिंहासन
इसके पीछे साथ नाचते गाते भक्त चल रहे थे। अनेकों झांकियां शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। मंदिर से शोभायात्रा विधिवत पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुई।
पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी, भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, मंदिर कमेटी अध्यक्ष संदीप जौली, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, भाजपा नेता महेश मिश्रा,आ सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, श्याम मनीष खंडेलवाल, दुष्यंत शुक्ल सहित काफी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें