
बाघ हमले के 3 घायलों को सौपे सहायता के चेक
गजरौला : माला रेंज के गांवों में बाघ के हमलों में घायल हुए तीन ग्रामीणों को डव्लूडव्लूएफ ने पांच पांच हजार के चेक दिए।
खाइखेड़ा निवासी दीनदयाल, महुआ निवासी खेमकरन और हरिओम को टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आदर्श कुमार और डव्लूडव्लूएफ के परियोजना निदेशक नरेश कुमार, माला रेंज के रेंजर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने घायलों को सहायता राशि के रूप मे पांच पांच हजार रुपये के चेक दिए।
रिपोर्ट- महेंद्रपाल शर्मा गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें