जहरखुरानों के शिकार हुए ग्रामीण की मौत, मचा कोहराम, परिजन पीलीभीत रवाना
सड़क किनारे फेंके गए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत
-बाहर रहकर काम करता था सपहा का देवसरन
-घर पर मचा कोहराम, परिजन पीलीभीत रवाना
पूरनपुर। सड़क किनारे अचेत पड़े व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि वह जहरखुरानों का शिकार हुआ है। सूचना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। परिजन पीलीभीत रवाना हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक देवसरन उम्र 45 वर्ष पुत्र बांकेलाल निवासी सपहा थाना सेहरामऊ उत्तरी बताया गया है। यह कल सुबह 9:00 बजे बिठौरा कला पेट्रोल पंप के सामने रोड के किनारे कच्ची सड़क के पास लेटा हुआ था, तथा इसके पास एक बैग भी था। काफी देर ग्रामीणों ने इसे लेटे हुए देखा तो कुछ लोग पहुंचे और ग्राम प्रधान के पुत्र को सूचना दी। जिसके बाद उसने डायल हंड्रेड और गजरौला पुलिस को फोन किया। पुलिस पहुंचने के बाद उसको अस्पताल भिजवाया गया ।
बताते हैं कि वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन यह नहीं पता लग पाया कि वह बिठौरा कला में क्या करने आया था। कुछ लोगों का कहना है कि यह जहरखुरानी का शिकार हुआ है। यह कहीं बाहर से काम करके घर वापस जा रहा था। गांव के पूर्व प्रधान रामनाथ मिश्रा ने बताया कि देवसरन बाहर रहकर काम करता था। वापसी में जहरखुरानों ने उसे किसी वाहन से फेंका होगा। परिजन पीलीभीत रवाना हो गए और घर पर कोहराम मचा हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें