सिद्धनगर का स्कूल हुआ जंगल कहाँ पढ़ें नौनिहाल


हजारा (पीलीभीत) : नेपाल बार्डर क्षेत्र के गांव सिद्धनगर का उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगल मे तब्दील हो गया है। रसोईघर व शौचालय का बुरा हाल है।

यहाँ के छात्र कहाँ पढते है पता नही। साथ ही इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय मे खिड़की दरवाजे गायब है तो वही दोनो विद्यालय जर्जर हालत मे पहुच गये है। छात्र व शिक्षक के ऊपर खतरा बना रहता है। विभागीय अफसर यहां तक नहीं पहुचते।

रिपोर्ट-अजय शर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000