
अस्पताल संचालकों ने पत्रकारों पर दर्ज कराई रिपोर्ट से आक्रोश, पत्रकारों ने भी गंभीर धाराओं में लिखाया मुकदमा, आक्रोश
पीलीभीत। पैथलॉजी सेंटर द्वारा गलत रिपोर्ट देने की ख़बर की पडताल मे गए पत्रकारों के साथ अस्पताल में अभद्रता की गई और 2 लोगों को पकड़ लिया गया। इन्हें पुलिस को सौंपकर कुल 9 लोगों पर मुकदमा लिखाया गया। एक अन्य अस्पताल की डॉक्टर ने 2 पत्रकारों पर मुकदमा लिखवा दिया। दोनों केस सुनगढ़ी थाने में दर्ज हुए। इससे पत्रकारों में रोष फैल गया और विरोध के स्वर मुखर हो गए। श्रमजीवी यूनियन बरेली मंडल अध्यक्ष निर्मलकान्त शुक्ला अन्य पत्रकारों के साथ एसपी से मिले और पूरी स्थिति बताई। इस पर पकड़े गए दोनों पत्रकारों को पुलिस ने छोड़ दिया। इन पत्रकारों की ओर से पेथालोजी लेब संचालिका व अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिलाध्यक्ष सुधीर दीक्षित ने बताया कि फर्जी रिपोर्ट देने की खबर से बौखलाए अस्पताल व लैब संचालकों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस प्रकरण में क्रास केस लिखवा दिया गया है। दोनों पत्रकार छोड़ दिये गए हैं। विरोध प्रदर्शन की रणनीति तय करके अग्रिम कार्रवाई यूनियन करेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें