
भगवान श्रीकृष्ण जी की छठी पर झूमे भक्त, भोग लगाकर बांटा प्रसाद
पूरनपुर। ठाकुरद्वारा मंदिर में आज भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण जी का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने एकत्र होकर भजनों के माध्यम से भगवान को रिझाया एवं कढ़ी चावल माखन मिश्री का भोग लगाने के पश्चात सभी को भंडारे का प्रसाद वितरित किया।
मंदिर में छठी महोत्सव के इस अवसर पर महिला मंडल नाचते गाते नजर आया। यहां पर प्रमुख रूप से मधु खण्डेलवाल, कांता खण्डेलवाल, विजय लक्ष्मी, गीता, साधना, कमला
सर्वेश देवी,अनिता गुप्ता शशि शकुंतला नीरू अल्का संतोष देवी विनीता, स्वेता संगीता व मंदिर समिति के संदीप खंडेलवाल जॉली, हरगोविंद बाजपेई गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल आदि भक्त मौजूद रहे।