चमत्कार: पिछले साल से अधिक हुई सहकारी मिल की रिकवरी
पूरनपुर चीनी मिल की रिकवरी आज की तारीख में पिछले वर्ष की अपेक्षा 1.20 प्रतिशत अधिक है। पिछले सत्र में 31 दिसम्बर 2017 को चीनी मिल की रिकवरी 8.80 प्रतिशत थी जबकि इस सत्र में इस तिथि में चीनी मिल की रिकवरी 10.00 प्रतिशत प्राप्त हुई है जो कि पिछले सत्र के मुकाबले 1.20 प्रतिशत अधिक है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर सुनील कुमार शुक्ल ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि रिकवरी के इस स्तर को प्राप्त करने में इसमें सर्वाधिक योगदान हमारे किसान भाइयों का है।जिन्होंने साफ- सुथरा व ताज़ी गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति किया इसी के साथ गन्ना माफियाओं पर अंकुश, समय से पर्ची निर्गमन व वितरण तथा कट टू क्रश में आयी कमी के कारण भी रिकवरी में इज़ाफ़ा हुआ । उन्होंने गन्ना विभाग व चीनी मिल के कर्मचारियों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे चीनी मिल को गन्ना मूल्य का भुगतान करने में सहूलियत होगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें