
ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान
*आज प्राथमिक विद्यालय शेरपुर कलां नंबर 1 मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल*
पूरनपुर। आज ने निशुक्ल ड्रेस वितरण किया गया। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधानपति द्वारा छात्र, छात्राओं में नि,शुक्ल ड्रेस का वितरण किया गया। नयी ड्रेस पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से
खिल उठे। प्रधानपति हाजी रियाजतनूर खा बच्चों को ड्रेस वितरण करने समय प्रतिदिन विद्यालय आने तथा मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करने की हिदायत दी। इस अवसर पर हाजी रियाजतनूर खा, जनाब नदीम हसन खान, सलमान खान , समाजसेवी जनाब मास्टर इरशाद अहमद खान, मास्टर फहीम खान मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें