
मूवी बनाने से मना करने पर पुलिस ने सोंधा प्रधान पर तानी थी राइफल, लाइव देखें महिलाओं की जुबानी पुलिसिया जुर्म की आठ कहानियां
पीलीभीत। सेहरामऊ गांव में पुलिस व ग्रामीणों के बीच जो विवाद हुआ वह सिर्फ पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मूवी बनाने और प्रधान द्वारा मना करने पर ही उत्पन्न हुआ था। ग्रामीणों
का कहना है कि मूवी बनाने से मना करने पर पुलिस ने प्रधान पर राइफल तान दी। इससे नाराज होकर ही ग्रामीण पुलिस से
नोकझोंक करने लगे थे। छोटी बात को अगर पुलिस चाहती तो
आसानी से हल किया जा सकता था लेकिन सेहरामऊ एसओ ने भी मौके पर जाने की जरूरत नही समझी और चौकी
इंचार्ज की बात अफसरों को बता कर बबाल खड़ा कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने गांव में जो हरदम मचाया उसकी दरिंदगी के
किस्से अभी भी लोगों की जुबान पर हैं गांव के ग्रामीण तो डर के चलते पलायन कर गए हैं परंतु महिलाएं आप बीती बता
रही हैं आज जब गांव में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान पहुंचे तो उनके सामने महिलाओं का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने आपबीती बताई –
किसी का चूल्हा पुलिस ने तोड़ दिया तो किसी की मोटरसाइकिल छतिग्रस्त कर दी-
कुछ लोगों के डंडे मारे तो कुछ महिलाओं के शील का ख्याल नहीं रखा-
एक महिला तो जब रात मेंं सोई तो पूरे कपड़े भी नहीं पहनी थी इसके बावजूद दर्जनों पुलिस वाले घर में घुस गए और महिला को अपने तन ढकने की भी इजाजत पुलिस ने नहीं दी-
आइये आपको लाइव दिखाते हैं महिलाओं पर हुआ अत्याचार
उधर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर व डीएम वैभव श्रीवास्तव पुलिस को ही सही बता रहे हैं। इस मामले में सुनिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर की बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें