प्रधानसंघ ने सोंधा प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच की उठाई मांग, सांसद वरुण गांधी को भेजा ज्ञापन
पीलीभीत। सोंधा में पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान अनूप सिंह व उनके परिजनों व ग्रामीणों पर हुई एकतरफा करवाई की प्रधान संघ ने कड़ी निंदा करते हुए सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की है। सांसद वरुण गांधी को पूरे मामले से अवगत कराया गया है। विधायक बाबूराम पासवान के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ज्ञापन भेजा है। देखें प्रेस नोट-
प्रेस नोट
कल दिनांक 30/08/019 को थाना छेत्र सेहरामऊ उत्तरी के सोंधा गाँव में बच्चा चोर गिरोह की शिकायत पर 100 डायल और सुल्तानपुर चौकी पुलिस फोर्स के पहुचने के दौरानगाँव वालों के बीच जो बाद विवाद हुआ इस घटनाक्रम में ग्राम प्रधान अनूप सिंह जी एवँ उनके बुजुर्ग पिता जी को जो मुख्य आरोपी बनाया गया है और गंभीर धाराओं में जो मुकदमों में फंसाया जा रहा है इस पूरे मामले की प्रधान संघ घोर निंदा करता है और शासन प्रसाशन से ए माँग करता है की इस घटनाक्रम की सी वी सी आई डी के द्वारा निष्पक्ष जाँच कराने की माँग करता है ।
आशुतोष दीक्षित, राजू
जिलाध्यक्ष
ग्राम प्रधान संगठन (पीलीभीत)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें