
शहीद होमगार्ड की पत्नी को बदायूं पुलिस ने चंदा करके सौपा 19.28 लाख का चेक
बदायूँ : 21 दिसंबर 2018 को नगर उघैती में रात्रि 2.30 बजे डयूटी के दौरान बदमाश का पीछा करते वक्त बदमाशों द्वारा होमगार्ड छत्रपाल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । जिसको लेकर बदायूँ पुलिस ने मृतक होमगार्ड के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए एक दिन का वेतन देने की घोषणा की थी । अपनी उसी घोषणा के चलते आज वुधवार को मृतक होमगार्ड की पत्नी को एसएसपी अशोक कुमार ने 19 लाख 28300 का चेक सौंपा ।
इसके बाद एसएसपी ने कहा कि शहीद होमगार्ड पुलिस के परिवार का सदस्य था। उसकी मृत्यु होने से पुलिस विभाग को काफी क्षति हुई है तथा जिसकी भरपायी कर पाना संभव नही है । एसएसपी अशोक कुमार व बदायूँ पुलिस विभाग शहीद छत्रपाल के परिवार के दुखों में सम्मलित है व उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। एसएसपी द्वारा बदायूँ पुलिस की आम सहमति से शहीद छत्रपाल के परिवार को बदायूँ पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के 01 दिन का वेतन देने की घोषणा की गयी थी तथा तत्कालिक मदद के रूप में परिजनों को 26500 रुपया दिये गये थे । आज दिनांक 02.01.2019 को शहीद होमगार्ड छत्रपाल की पत्नी बिमला देवी को आर्थिक मदद के रूप में 19 लाख 28 हजार 300 रूपये का चेक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रदान किया गया।
रिपोर्ट-मोहम्मद नईम ख़ान, बदायूं
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें