
ग्रामीण घर मे घुसा, पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
गजरौला। थाना क्षेत्र कैच के निवासी सूरजपाल पुत्र चेतराम ने गजरौला थाने में तहरीर देकर बताया है की कैच गांव के ही मथुरा प्रसाद पुत्र परमानंद ने शनिवार की रात लगभग 1:30 बजे सूरजपाल के घर में चोरी के उद्देश्य से घुसकर 15000 की नगदी, चांदी पायल, सोने के कान टॉप्स, घर में घुसकर चोरी करके भाग गये। सूरजपाल की बड़ी लड़की जाग उठी उसने पहचान लिया। और उससे कहा अपने परिवार वालों को नही बताना। अगर वता दिया तो जान से मारने की घमकी दी। वडी लडकी ने अपने परिवार वालो को वताया। मथुरा प्रसाद घर में घुसे।तहरीर के अघार पर गजरौला पुलिस ने जाचं करके मुकदमा पंजीकृत कर लिया। कार्यवाहक सब इंस्पेक्टर नरेश चंद्र ने बताया कि मथुरा प्रसाद को 380, 506 में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।
*रिपोर्ट महेन्द्र पाल गजरौला*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें