खौफ बरकरार : सोंधा गांव का साप्ताहिक बाजार रहा बेकार, पसरा रहा सन्नाटा
पूरनपुर। सोंधा गांव में पुलिस पब्लिक संघर्ष के बाद हालात बहुत बुरे हैं। आज गांव का साप्ताहिक बाजार था परंतु यहाँ सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का दुकानदार आये लेकिन खरीददार नदारद थे। पुरुष भागे हुए हैं और महिलाएं डर के चलते घर से नहीं निकलीं। इसके चलते दुकानदार भी चले गए। बाजार पूरी तरह से फेल हो गई।
बच्चे बीमार, भूखे बंधे हैं मवेशी
गांव में दर्जनों बच्चे बीमार हैं उनकी दवाई कौन कराए यह बढ़ी समस्या है। पालतू मवेशी भूखे और प्यासे बंधे चीख चिल्ला रहे हैं। जिन्हें देखने वाला कोई भी नही है। आज दर्जनों महिलाएं भी बच्चो को लेकर रिश्तेदारियों में चली गईं। उन्हें भी डर सता रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें