चार सितंबर को रॉयल किंग्डम में शपथ लेगी रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी, आ रहे डिस्ट्रिक 3110 के गवर्नर
पीलीभीत। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 4 सितंबर को शाम 7:00 बजे मथना जप्ती स्थित होटल रॉयल किंग्डम में होगा। इस बात की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता सभासद ने बताया कि नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के लिए रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3110 के गवर्नर किशोर कट्टरु आ रहे हैं। विशेष अतिथि के रूप में बरेली के पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर, रवी प्रकाश अग्रवाल व रवि मेहरा जी पधार रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस दिन नई कार्यकारिणी शपथ लेगी और रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा भी पेश किया जाएगा। भावी योजनाओं पर भी चर्चा होगी। वर्ष 2019-20 के लिए जो नई कार्यकारिणी गठित की गई है उसके अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता और सेक्रेटरी अमित गुप्ता को बनाया गया है। इस कार्यक्रम के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल होंगे। देखें आमंत्रण पत्र-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें