
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत
गजरौला। पूरनपुर नेशनल हाईवे पर सकरिया पुल के पास लगभग रात 10:00 बजे अज्ञात वहान ने बाइक सवार सतपाल पुत्र हेमराज संविदा कर्मी लाइनमैन को रौंदा। आयु 30 वर्ष निवासी बानगंज थाना गजरौला हैै।
जानकारी के अनुसार बानगंज निवासी राजू संविदा कर्मी लाइनमैन अपने गांव में विद्युत पोल पर कार्य करते समय अचानक लाइट आ जाने से लगभग 5 वर्ष पहले मौत हो गई थी। उसी स्थान पर उसका छोटा भाई सतपाल को संविदा कर्मी लाइनमैन के रूप में कार्यरत है। वो परिवार के साथ सकरिया हाइडिल पर रहता था। परिजनों को सूचना मिलने पर चीक पुकार मच गई। सूचना मिलने पर गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप बा जरा चौकी इंचार्ज नरेश चंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।
https://www.youtube.com/channel/UC-wxSQ-50fDRrolUvwIUAkw
कृपया समचारदर्शन24 यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।
रिपोर्ट महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें