तेंदुआ ने हमला कर महिला सहित चार को किया घायल
पूरनपुर। थाना हजारा क्षेत्र के कटान पीड़ित गांव राणाप्रताप नगर का मजरा गांव राजीवनगर निवासी महिला बगनी देवी गांव से कुछ ही दूर गन्ना खेत में घास काटने गई थी । इस दौरान तेंदुए ने हमला बोल दिया । चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में गन्ना गुडाई कर रहे रोहित कुमार, प्रिंस कुमार, राकेश
बचाने के लिए दौड़े तो तेंदुए ने उन लोगों पर भी हमला बोल कर गन्ने के खेतों में चला गया । घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भरतपुर में ले जाया गया है । तेंदुए द्वारा दिनदहाड़े हमला कर लहूलुहान किया जाने से हड़कंप मचा हुआ है । सूचना मिलते ही संपूर्णानगर वन रेंज के अंतर्गत कबीरगंज बीट के फॉरेस्टर अरुण कुमार, वन बाजार रियाज अहमद रामस्वरूप गुप्ता, राजेंद्र श्रीवास्तव टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने पदचिन्ह देख तेंदुएं होने की पुष्टि की। इसके बाद कई गन्ने के खेतों में ग्रामीणों के साथ कांबिंग की है ।
तेंदुए के हमले में घायल हुए लोगों को विधायक पुत्र ने घर पर लगवाएं रेबीज के टीके
हजारा । भरतपुर के सरकारी अस्पताल में रेबीज के टीका न होने पर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के पुत्र रितुराज ने पीड़ितों की मदद की है । इसकी कोई तुलना नहीं कर सकता है । क्योंकि तेंदुए के हमले से जख्मी पीड़ितों के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को ले जाकर रेबीज इंजेक्शन लगवाकर दरिया दिल दिखाकर काम किया है । सराहनीय काम को लेकर भाजपा विधायक पुत्र चारों ओर जय जय कार हो रही है । राजीवनगर में तेंदुए के हमले की भाजपा जिला कार्यकारिणी के सुभाष श्रीवास्तव ने पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान को सूचना दी । विधायक ने मामले को गंभीरता से लेकर अपने बेटे रितुराज और स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेबीज इंजेक्शन लेकर हजारा भेजा । इसके बाद घायलों के घर जाकर रेबीज इंजेक्शन लगवाने हैं। और उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दे गए हैं । इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान पति दीनानाथ गौतम, नंदजी राजभर, भाजपा के रोहित कुमार मिश्रा, सतीश चौहान, आदित्य मिश्रा, रामनिवास आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें