
राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुईं ईशर अकादमी की शिक्षिका गुरप्रीत कौर, अर्थशास्त्र में किया विवि टॉप
पूरनपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विष्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में ईशर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्थशास्त्र की प्रवक्ता गुरप्रीत कौर को गोल्ड मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । उन्हें यह मेडल पूरे विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विष़य में सर्वाधिक अंक अर्जित करने के लिए दिया गया । नगर की अशोक कालोनी में रहने वाले गुरमीत सिंह व कमलजीत कौर की पुत्री गुरप्रीत कौर ने न सिर्फ विद्यालय का वरन् नगर का नाम भी ऊँचा किया है । उन्हें यह सम्मान सोमवार को बरेली में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा दिया गया । सम्मान प्राप्त कर जब वह पहली बार विद्यालय पहुँची तो विद्यालय प्रशासन व स्टाफ ने उनका जबरदस्त स्वागत किया व शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्य सरदार गुरदीप सिंह व सहप्रशासक सरदार हरप्रीत सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें