भंडारे हेतु सामग्री लेकर ट्रक बरसाना धाम रवाना, वीडियो में देखें किस अंदाज में लगे जयकारे
पूरनपुर। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल पूरनपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राधा अष्टमी के पावन अवसर पर 18वां विशाल भंडारा श्रीधाम बरसाना के लिए गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुरुषोत्तम राइस मिल से आज रवाना किया गया।
यह विशाल भंडारा 5 सितंबर को 11 बजे से 6 सितंबर की शाम 4 बजे तक निरंतर भक्तों की सेवा में चलता रहेगा।
इसमें देश विदेशों से आए हुए हजारों भक्तों के लिए व्यवस्था की गई है।
यह रही भंडारे के पकवानों की सूची
कढ़ी चावल, पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, खस्ता कचौड़ी, हलवा, जलेबी, लड्डू, खीर आदि व्यंजनों के साथ साथ चाय, बिस्कुट, रस, शीतल पेय, बच्चों के लिए टॉफी आदि की व्यवस्था इस बार रखी गई है।
20 कारीगरों की टोली भी रवाना, जायेगे 500 सेवादार, आप भी आमंत्रित
पूरनपुर से इस भंडारे को संपन्न कराने के लिए 20 कारीगरों का एक जत्था इसी ट्रक के साथ रवाना हुआ है। इस शुभ अवसर पर पूरनपुर क्षेत्र से 500 से अधिक भक्त भी पहुंच कर श्री राधा रानी के चरणों में अपनी हाजिरी लगाएंगे एवं भंडारे में श्रमदान करेंगे। प्रतिवर्ष होने वाले इस भंडारे में लगभग पच्चीस से तीस हजार भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। आप सब भी इस आयोजन में सादर आमंत्रित हैं।
यह भक्त रहे मौजूद, लगाए जयकारे
सामग्री रवानगी के अवसर पर मण्डल के राधाबल्लभ गुप्ता मनमोहन खन्ना, राजीव अग्रवाल, पत्रकार नवीन अग्रवाल, सन्दीप खंडेलवाल, छविनाथ सैनी, महेश गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, कन्हैया खंडेलवाल, अमन, अंकित, टिंकू कश्यप, संतोष वर्मा, राजीव वर्मा, श्याम वर्मा, रामू प्रजापति, देवेंद्र शर्मा, राधेश्याम सिंह, गोविंद गुप्ता आदि भक्त उपस्थित रहे। सभी ने जयकारे लगाए। देखें वीडियो-
राधारानी की छठी पर 12 सितंबर को पूरनपुर में भंडारा
बरसाना धाम से लौटने के पश्चात श्री राधारानी के छठी महोत्सव को भी हर वर्ष की भांति 12 सितंबर गुरुवार को दिन में पूरनपुर के पंचमदास इंटर कॉलेज में धूमधाम से भजन कीर्तन एवं भंडारे के साथ मनाया जाएगा। जिसके लिए भक्तों को अग्रिम आमंत्रण दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें