
प्रशासन द्वारा सील किये गए गुरुद्वारे के ताले तोड़कर कब्जे का प्रयास, एडीएम, एसपी मौके पर
पूरनपुर। प्रशासन ने विवाद के चलते गुरुद्वारा कीरतपुर जैनपुर को गत दिनों सील कर दिया था और यथास्थिति बनाने के लिए धारा 44 व 45 लगाई गई थी। आरोप है कि इसका उल्लंघन करते हुए आज बाबा बलजीत पक्ष द्वारा ताले तोड़ दिए गए और काफी संख्या में महिलाएं गुरुद्वारे में प्रवेश कर गई। महिलाएं अंदर जाकर बैठ गई। इस बात की शिकायत दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस प्रशासन से की। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और अपर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर खुद मौके पर पहुंच गए। कई थानों की पुलिस भी बुलाई गई है। अधिकारी मौके पर मामले को निपटाने में लगे हुए हैं। इसको लेकर तनाव का माहौल देखा जा रहा है।
भूत भगाने और जंत्र मंत्र जादू टोना की शिकायत पर हटाया गया था श्री गुरुग्रंथ साहिब
ध्यान रहे कि गुरुद्वारे में भूत प्रेत भगाने व तंत्र मंत्र करने के नाम पर संगत को भृमित करने को लेकर गुरुद्वारे से श्री गुरु ग्रंथ साहब को हटा दिया गया था और प्रशासन ने यथास्थिति बनाने के लिए गुरुद्वारे को सील कर दिया था। आज फिर से यहां विवाद पैदा हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें