गजरौला थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक, कहा न फैलाएं अफवाह

गजरौला। थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी नरेश कश्यप के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। सभी चौकियों के इंचार्ज सुभाष चन्द्र, नरेश चन्द्र, चमन सिंह रहे। ग्राम प्रधान पति महबूब खाँ, सोनू सिंह सरपंच मरौरी ब्लॉक अध्यक्ष, जिसमें सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के सभी लोगों को यह हिदायत दी गई कि मोहर्रम का त्यौहार अपनी रीति रिवाज के हिसाब से ही मनाएं और कोई नई रीति लागू न की जाए। यदि कोई ऐसा करेगा तो उसके प्रति कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ यह निर्देश दिये गए।  क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह जोरों से चल रही है। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में ना लें यदि कोई ऐसी सूचना मिलती है तो आप लोग डायल हंड्रेड या स्थानीय पुलिस को सूचित करें। यदि किसी ने किसी बेगुनाह को पकड़कर मारा-पीटा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए  तथा 1 सितंबर से वाहन चालकों के लिए नया कानून लागू हुआ है। इसीलिए आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। सीट बेल्ट , हेलमेट लगा कर चलेंं।

*रिपोर्ट* महेंद्र पाल गजरौला

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000