♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शिक्षक दिवस पर सेन्ट जोसेफ स्कूल में बच्चों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

पूरनपुर। शिक्षक दिवस पर सेंट जोसेफ स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए गीत, नृत्य व नाटकों के जरिये मनोरंजन किया। बाद में स्कूल की तरफ से वॉलीबॉल मैच भी कराया गया। वहीं मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें याद भी किया गया। कार्ड्स व गिफ्ट देकर अपनी कृतज्ञता को प्रकट किया। लाइव देखें बच्चो के कार्यक्रम-

नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जन्म को शिक्षक दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने गुरूओं के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरूआत मैनेजर फादर चिनप्पन, प्रधानाचार्या स्स्टिर अंजलि, सिस्टर मरीशा, राखी जायसवाल, ने दीप प्रज्ज्वलित व सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मदर टेरेसा की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर की। बच्चों ने प्रार्थना व संगीत शिक्षक रोहित सिंह निर्देशित विशिंग सांग प्रस्तुत किया गया। कवि सम्मेलन ने सभी का मनोरंजन किया जिसमें व्यंगों ने

सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। बच्चों ने भांगड़ा डांस प्रस्तुत कर सब की वाहवाही लूटी। पार्थ सारथी दीक्षित ने आज के दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला। फादर ने अपने संबोधन में कहा कि गुरुओं का आदर करना ही सच्ची शिक्षा का मक़सद है। उन्होंने मदर टेरेसा के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षक के रूप में भी कार्य किया था लेकिन दूसरों की

सेवा अपना मक़सद बना लिया था। कोऑर्डिनेटर प्रमति दीक्षित व एलएम नेगी की देखरेख में हुए संचालन तन्मय अग्रवाल व सर्वप्रीत चोपड़ा ने किया। यहां सिस्टर सुदीप्ति, सेबास्टियन रौशन, मनबीर सिंह, रोनाल्ड परेरा, गुरूप्रीत कौर, रविकांत दीक्षित, आनंद प्रकाश, एलएम नेगी, प्रशांत भारद्वाज, अंशू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000