रामकथा : लक्ष्मण के हाथों मारा गया मेघनाद, नहीं काम आईं आसुरी शक्तियां
बिलसंडा। पंडित राजेश शुक्ल पंकज जी की राम कथा का आयोजन ग्राम घनश्यामपुर मै चल रहा है। आज मेघनाथ बध
लीला का वर्णन किया गया। पंडित राजेश शुक्ल पंकज ने बताया कि जब जब धरती पर संकट आया तब तब भागवान ने अवतार लिया। देखें वीडियो-
कार्यक्रम में विद्याराम मिश्रा, दिलीप मिश्रा विद्याराम, अबधेश शर्मा LIC एजेन्ट, प्रदीप, रजनीश मिश्रा उर्फ़ कल्लू, सविंद्र सिंह, अंकित, अवनीश, सतेंद्र समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
आज शाम रावण वध के साथ होगा समापन
आयोजको ने बताया कि आज रात्रि में रावण वध की कथा होगी और कल शुक्रवार को हवन पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें