♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आइये लाइव दिखाते हैं पीलीभीत के ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में कैसे इकोफ्रेंडली ढंग से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षको को भेट किये पौधे

पीलीभीत। आज 5 सितम्बर को ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पीलीभीत में संस्था के छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस का आयोजन किया। जिसमें गुरु दक्षिणा के रूप में प्रत्येक शिक्षक को एक एक पौधा और पर्यावरण पृष्ठ भूमि पर उस शिक्षक की फोटो प्रदान कर सम्मानित किया। दिए गए पौधे का रोपण संस्था प्रांगण में किया गया।


उस अवसर पर एक कार्यक्रम और संगोष्ठी भी हुआ। इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ आर केतिवारी, प्रोफेसर अनुराधा, प्रोफेसर अरविन्द यादव और डॉ0 गुरमीत ने दीप प्रज्वलित करके और भगवान धन्वंतरि एवं डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

संगोष्ठी का संचालन अनंत सिंह नंदा और शालिनी सिंह ने किया। इस अवसर वक्ताओं ने छात्रों से अच्छे छात्र, चिकित्सक, शिक्षक और राष्ट्र के अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करने का आवाह्नन किया।


छात्र,छात्राओं ने गुरु की महिमा, गुरु सम्मान, देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण, आयुर्वेद, कुरीतियों और अन्धविश्वास जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।

पुस्तक का भी हुआ विमोचन

इस अवसर पर संस्था के अंतिम वर्ष के छात्र रंजीत सिंह के द्वारा पदार्थ विज्ञान और आयुर्वेद के इतिहास पर लिखी गयी पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

इन वक्ताओं ने रखे विचार

कार्यक्रम को प्राचार्य आरके तिवारी, डॉ अनुराधा, डॉ अरविन्द यादव, डॉ. आरबी यादव, डॉ. गुरमीत, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एचएस मिश्र, डॉ. राजकुमार, डॉ. अरविन्द गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ राहुल और छात्रों में सौरभ पाल, अनुराधा रावत,चंद्रभूषण ने भी सम्बोधित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000