
भाजपा नेता संतराम ने गांव पहुंचकर जाना राहुलनगर कटान पीड़ितों का हाल
पूरनपुर। आज दिनांक 07/08/2019 को ग्राम राहुल नगर मजदूर बस्ती मे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वृज क्षेत्र संयोजक एवं विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा भाजपा कायॅकताॅओ के साथ पहुँचे। उन्होंने देखा
कि शारदा नदी मे लगातार जल स्तर बढ रहा है और पानी गांव की ओर तेजी से कटान कर रहा है । मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी व बाढ खंड के अधिकारी से बात कर कहा किसी प्रकार की वचाव कार्य मे शिथलता नही होनी चाहिए ।
उन्होंने पीड़ितों से मिलकर हाल जाना। साथ में प्रधान परमजीत सिंह पम्मा, मास्टर रविन्द्र नाथ, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमानन्द, रवि विश्वकर्मा, शुशील, रामकुमार, सलीम, हीरालाल, रामप्रवेश, वराती लाल, राजेश, सोनू, छत्रपाल आदि लोग मौजूद थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें