
राजकीय कॉलेज गभिया के प्राइवेट अध्यापक का अमानवीय कृत्य, छोटे से बच्चे को पीटकर किया बेहाल, कसूर सिर्फ इतना कि पंखे के नीचे बैठना चाहता था
पीलीभीत । कलीनगर तहसील के अन्तर्गत गाँव गभिया सहराई के राजकीय इंटर कॉलेज में अभिभावक संघ की तरफ से पढ़ाने वाले प्राइवेट अध्यापक ने कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र रोनित राय पुत्र श्री सुशेन राय निवासी कंजिया सिंहपुर को बुरी तरह डंडे से पीटकर सिर्फ इसलिए बेहाल कर दिया क्योंकि वो भीषण गर्मी की वजह से कक्षा में लगे पंखे के नीचे बैठने की कोशिश कर रहा था।
इस अमानवीय कृत्य के लिए विधालय प्रशासन, अभिभावक संघ अथवा क्षेत्र के सम्मानित व जिम्मेदार लोगों ने कोई कदम नही उठाया। जिससे कि इस बच्चे को न्याय मिले और भविष्य के लिए भी सुनिश्चित हो कि किसी के प्यारे बच्चे को भी इस तरह का कोई अमानवीय घटनाओं का शिकार भविष्य में न हो। देखिये बच्चे के पैरों पर बने चोट के निशान-
सरकारी कालेज में प्राइवेट शिक्षक है ना कमाल
शासन स्तर से किसी भी सरकारी कालेज या विद्यालय मे अविभावक संघ से प्राइवेट टीचर रखने का नियम नही है पर गभिया सहराई राजकीय इंटर कालेज मे अविभावक संघ क्यूँ चलया जा रहा है। अविभावक के पैसो की बर्बाद किया जा रहा है । कालेज मे अविभावक संघ के फंड में घपला करने की चर्चाएं भी आम हैं।