
सुबह सुबह सूना अस्पताल का इमरजेंसी कक्ष, बोर्ड़ पर नहीं लिखा किसी का नाम, देखिये लाइव कवरेज
पूरनपुर। सुबह के 8:00 बज चुके हैं परंतु पूरनपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नींद अभी नहीं खुली है। शायद यही कारण है कि इमरजेंसी रूम सूना सूना सा दिखाई पड़ रहा है ।यहां ना कोई डॉक्टर है और ना कोई कंपाउंडर बस खाली कुर्सियां उनका इंतजार कर रही हैं। इतना ही नहीं ड्यूटी बोर्ड पर डाक्टरों फार्मासिस्ट व अन्य के नाम लिखे जाने चाहिए परंतु वह भी पूरी तरह खाली पड़ा हुआ है। इसको भी उन डॉक्टरों फार्मासिस्ट का इंतजार है जो चाक लेकर अपनी ड्यूटी खुद लिखेंगे। आइये आपको लाइव दिखाते हैं इमरजेंसी कक्षा का हाल-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें