सरकारी अस्पताल में जोरों पर है नेकी की दीवार की चाय की चर्चा, नाश्ते पर भी हो रहा जमकर खर्चा

पूरनपुर। आप सबको खूब याद होगा कि एक दौर में भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा करके प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पा ली थी और आज पूरनपुर में नेकी की दीवार की चाय की चर्चा भी जोरों पर है। हालांकि नेकी की दीवार के सदस्यों को किसी कुर्सी की दरकार नहीं है और वे सिर्फ सेवा भाव से ही यह सेवा कर रहे हैं। रोज की भांति शनिवार सुबह 8 बजते ही नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह, ठाकुर निरंजन सिंह, अधिवक्ता मुकेश गुप्ता, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, राहुल सक्सेना, देवेंद्र सिंह, राजीव, जगजीवन सिंह सहित तमाम सदस्य सरकारी अस्पताल पहुंच गए और वार्ड में चाय का वितरण शुरू कर दिया। चाय के साथ में नाश्ते का भी इंतजाम था जो महिला मरीजों के लिए खास तौर पर किया गया था। सभी को आदर भाव से चाय नाश्ता कराने से पहले टूथपेस्ट व ब्रश भी भेंट किए गए ताकि रात में अचानक पहुंचे मरीजों को कोई असुविधा ना हो अस्पताल के कर्मचारियों को भी चाय पिलाई गई। वार्ड के बाद बाहर गेट पर ओपीडी में बैठे मरीजों को भी चाय वितरित की गई। आइए आपको दिखाते हैं लाइव नजारा-

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000