
कटान जारी, जायजा लेने नेकी की दीवार सामाजिक संस्था पहुंची राहुल नगर
पूरनपुर। शारदा की विनाशलीला जारी है। आज नेकी की दीवार के पदाधिकारी गांव पहुचे। वार्ड नंबर 6 जहां पर बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की करीब डेढ़ सौ एकड़ के जमीन कटान में समा गई। वहींर इन बांसों के सहारे पानी को रोकने की कोशिश की जा रही है । यहां के लोगों में बहुत ही अधिक
व्याकुलता है जिन लोगों की जमीन व घर नदी में समा गए हैं उनके लिए अब रोटी का कोई जरिया नहीं है। ऐसे में छोटी संस्थाएं कुछ नहीं कर सकती सरकार को ही कोई ठोस कदम उठाने चाहिए अगर पहले से ही यह कदम उठाए होते तो लोग बेघर नहीं होते। नेकी की दीवार की तरफ से अमनदीप सिंह खालसा सिमरन महल संतराम रामनरेश आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें