
नहर में गिरे बालक का दूसरे दिन गोताखोरों ने बरामद किया शव, मचा कोहराम
रिछोला (पीलीभीत)। कल दोपहर बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव कनपुरिया निवासी प्रभु दयाल अपने बेटे अनमोल और साला पवन साली लालता देवी के साथ बिथरा अपने रिश्तेदार के यहाँ से दावत खाकर घर वापस जा रहे थे। पीलीभीत माधोटांडा रोड पर कल्यानपुर नहर की पुलिया पर माधोटांडा की ओर से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल
सवार चारों लोगों में से 3 उछल कर नहर में जा गिरे। प्रभु दयाल और पवन को ग्रामीणों ने बचा लिया वही अनमोल को बचाने में असफल रहे। गजरौला एस एच ओ नरेंद्र कश्यप और तहसीलदार सदर विवेक मिश्रा ने एसएसबी की राहत बचाव टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। आज सुबह फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें नौगवां गांव के समीप झाल में अनमोल का शव मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर पाते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
रिपोर्ट-राकेश बाबू/ महेन्द्रपाल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें