विभाग के अफसर फरमा रहे आराम ! कैसे हो बिजली समस्याओं का समाधान
गजरौला। योगी सरकार गांवों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने और जनता की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने की बात कह रही है वहीं बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के आगे जनता बेबस दिखाई दे रही है।
ताजा मामला गजरौला बिजलीघर का है। गजरौला बिजली घर का ऑफिस गजरौला कस्बे में ही स्थित है। दफ्तर में बिजली बिल जमा करना, नए कनेक्शन , मीटर लगाना और बिजली विभाग से सम्बंधित सभी समस्याओं की निस्तारण के लिए विभाग के एसडीओ ,जेई, लाइनमैन समेत संविदाकर्मियों के बैठने का आदेश है। सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को विशेष कैंप लगाकर बिजली विभाग की समस्याओ के निस्तारण की व्यवस्था की जानी चाहिए। बिजली समस्याओं को लेकर दूर दराज से आ रही जनता का आरोप है कि एसडीओ आकाश दीप पिछले 3 सप्ताह से गजरौला ऑफिस में बैठ ही नहीं रहे हैं जिससे वे अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं लेकिन एसडीओ की अनुपस्थिति में मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ता है। इससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। एसडीओ से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि वे डीसी कर रहे हैं। वही सूत्रों से मालूम चला है कि साहब तो जिले पर आराम फरमा रहे हैं। बिजली कैम्प में जेई जयपाल सिंह , दफ्तर बाबू नंदकिशोर, राजकुमार, रोशन लाल, शिव शंकर आदि स्टॉप मौजूद रहा ।
रिपोर्ट- महेंद्रपाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें